10वीं कक्षा का परिणाम घाेषित, 94.10 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, छात्राएं फिर आगे
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घाेषित कर दिए गए हैं। इस बार 94.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्राएं आगे रही हैं। सभी संभागीय बोर्डों से नियमित लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.14 है तथा लड़काें का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.31 है। यानी 3.83 प्रतिशत लड़कियां अधिक पास हुई हैं। परीक्षा परिणाम को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेवसाइट पर आनलाईन देख सकते हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव देवीदास कुलाल ने मंगलवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है। देवीदास कुलाल ने बताया कि इस साल राज्य का 10वीं कक्षा का परिणाम 94.10 प्रतिशत रहा है।
इस साल भी 10वीं कक्षा के नतीजों में कोंकण क्षेत्र शीर्ष पर है, जबकि नागपुर क्षेत्र सबसे नीचे है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा रहा है, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.14 रहा, जबकि लडक़ों का 92.21 प्रतिशत रहा। कुलाल ने बताया कि राज्य के नौ संभागीय बोर्डों पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के कुल 15,58,020 नियमित छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,46,579 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उनमें से 14,55,433 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.10 रहा।
उन्हाेंने बताया कि इन संभागीय बोर्डों में पुणे-94.81 प्रतिशत, नागपुर-90.78 प्रतिशत, संभाजीनगर-92.82 प्रतिशत, मुंबई-95.84 प्रतिशत, कोल्हापुर- 96.78 प्रतिशत, अमरावती-92.95 प्रतिशत,नासिक-93.04 प्रतिशत, लातूर-92.77 प्रतिशत और कोंकण क्षेत्र का 99.82 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसी तरह राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से कुल 28,512 निजी छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 28,020 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उनमें से 22,518 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.36 रहा। इस परीक्षा के लिए राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से कुल 24,376 पुनरीक्षण अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 23,954 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उनमें से 9,448 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 39.44 रहा। राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से नियमित, निजी और पुर्न परीक्षार्थियों सहित कुल 16,10,108 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,98,553 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उनमें से 14,87,399 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.04 है।
राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से कुल 9,673 दिव्यांग विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 9,585 दिव्यांग छात्र परीक्षा में बैठे और इनमें से 8,844 दिव्यांग छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27 रहा। सभी संभागीय बोर्डों में, कोंकण संभाग में नियमित छात्रों के लिए सबसे अधिक परिणाम (98.82फीसदी) रहा, जबकि नागपुर संभाग में सबसे कम परिणाम (90.78फीसदी) रहा। फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित माध्यमिक विद्यालय (10वीं) परीक्षा में कुल 62 विषयों की परीक्षा ली गई थी। इनमें से कुल 24 विषयों में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ है।
11वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन
10वीं कक्षा के परिणाम आने के बाद छात्रों और अभिभावकों को 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए कई कॉलेजों की तलाश करनी पड़ती है। महाराष्ट्र बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महाराष्ट्र बोर्ड ने इस वर्ष कक्षा 11 के लिए पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने पहले ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दे दी है।
टिप्पणियां