मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

शिमला। जिला शिमला के तहत चिडग़ांव क्षेत्र के खर्शाली स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर व खोपटुवाड़ी गांव में स्थित श्री नरसिंह देवता मंदिर में दानपात्रों को तोड़कर हज़ारों की नकदी व कीमती वस्तुएं चुराने वाले आरोपी को मंदिर कमेटी व ग्रामीणों की सहायता से रंगे हाथों पकड़ा गया। मंदिर की बार-बार हो रही चोरियों से परेशान श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी ने इस संबंध में पुलिस थाना चिडग़ांव में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(डी), 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह (44) पुत्र करम चंद निवासी गांव जरकोट, चिडग़ांव वर्तमान में दुर्गा माता मंदिर कमेटी खर्शाली के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17-18 मार्च, 13-14 अप्रैल और 21-22 अप्रैल 2025 को दुर्गा माता मंदिर के दानपात्र को तोड़कर करीब 60,000 रुपये की नकदी चोरी की गई थी। इसके बाद 3 मई को भी दुर्गा माता मंदिर खर्शाली और श्री नरसिंह देवता मंदिर खोपटुवाड़ी से दानपात्र तोड़कर लगभग 10,000 रुपये की नकदी, लंगर के लिए रखे गए 25,000 रुपये, पीतल और तांबे के दो बर्तन और श्री नरसिंह देवता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी।

मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने मंदिर में निगरानी बढ़ाई। 11 मई की रात को संदिग्ध गतिविधियों के दौरान मंदिर के गर्भगृह में एक युवक को प्रवेश करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान रवींद्र कुमार (24), पुत्र स्वर्गीय रमेश दत्त शर्मा निवासी गांव नेरबाग डाकघर चूड़धार, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने मार्च, अप्रैल और मई माह में श्री दुर्गा माता मंदिर खर्शाली और श्री नरसिंह देवता मंदिर खोपटुवाड़ी में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उसने यह भी बताया कि चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति को उसने गुम्मा स्कूल के समीप जंगल में छिपा दिया है। चिडग़ांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से चोरी की गई अन्य वस्तुओं व नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और मंदिर समिति की सजगता की सराहना की है डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रिमांड पर लेने के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News