पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद

पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद

खूंटी। सायको थानांतर्गत जिउरी करकरी नदी के किनारे जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में सायको थानांतर्गत रूगड़ी गांव निवासी सोमलाल महली (26 ) और अड़की थानांतर्गत मारंगबुरू सारेकोचा गांव के साड़ मुंडा (25 ) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, पीएलएफआई का चार पर्चा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने कुछ दिन पहले ही सायको बाजार में मुरहू थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से पीएलएफआई के नाम पर चार लाख रुपए रंगदारी की मांग कर धमकी देते हुए उक्त व्यापारी को पीएलएफआई का एक पर्चा सौंपा था।

इस संबंध में सायको थाना में 11 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था। तबसे पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। बताया गया कि रविवार को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि करकरी नदी के किनारे जंगल झाड़ में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और उक्त दोनों आरोपितों को अवैध हथियार गोली और पीएलएफआई के पर्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध सायको थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेटी को नहीं रखने पर दामाद की हुई जमकर पिटाई, ससुर-पत्नी सहित छह गिरफ्तार बेटी को नहीं रखने पर दामाद की हुई जमकर पिटाई, ससुर-पत्नी सहित छह गिरफ्तार
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में दामाद की ससुराल पक्ष के लोगों ने बेदम पिटाई कर दी। पत्नी...
ओड़गी ब्लॉक सुदूर ग्राम में पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सुनी लोगों की समस्या
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
भूमि चिन्हांकन करने के दौरान पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार, जेल दाखिल
किशोर का अपहरण कर उठा ले गये बाइक सवार,पुलिस ने मौके पर जाकर छुड़ाया
मेक्सिको में अपराध के खिलाफ जंग में पूर्व पुलिस अफसर इवान की हत्या
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उद्यमी को झूठे केस में गिरफ्तार कराया, तीन लोगों को सजा