गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
गोंडा। जिले के परसपुर के डेहरास अहेट गांव में रविवार को नहर किनारे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक साथ गांव के तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।बताया जाता है कि गांव के बगल से होकर सरयू नहर गुजरती है। इसके बगल ही गड्ढा था जिसमें पानी भरा हुआ था।
रविवार की दोपहर गर्मी अधिक होने के कारण गांव के जिलेदार का नौ वर्ष का बेटा निगम उर्फ राजाबाबू, दयाशंकर का दस वर्षीय पुत्र राजन, रामनरेश का दस वर्षीय पुत्र राजा इसमें नहाने लगे। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण देखते ही देखते तीनों उसमें डूब गए।
जब तक गांव के लोग पहुंचकर बच्चों को बाहर निकालते तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया। इससे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ परसपुर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर है। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
टिप्पणियां