आधी रात होटल में लगी आग,पांच गाड़ियो ने पाया काबू
लखनऊ। मोहन होटल में आधी रात को आग लग गई। वहां मौजूद लोग सामान छोड़कर भाग निकले। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। खिड़कियों में लगा शीशा तोड़कर आग बुझाई गई। आग का कारण किचन में गैस का लीक होना बताया गया। आग से बचने के लिए भागने में लोगों के चप्पल-जूते छूट गए। जानकारी के मुताबिक़ आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी।
मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय पुलिस और दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिसकर्मियों की मदद से होटल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने के बाद पूरे होटल में धुआं फैल गया। तत्काल होटल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रात 12:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग की घटना होटल में थी इसलिए तत्काल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। मौके पर पहुंचकर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में आग लगी थी। आग के कारण पूरे होटल में धुआं भर गया था।
घटना के समय होटल के रजिस्टर में 17 कमरों में एंट्री थी, जिनमें 30 गेस्ट रुके हुए थे। सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। धुआं तेजी से पूरे होटल में फैल रहा था इसके बाद एक-एक कमरे की जांच की गई। कई कमरे के दरवाजे और शीशे तोड़कर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई। इस दौरान कुछ दमकलकर्मियों को मामूली चोट भी आई। मौके पर होटल के फायर सिस्टम से पानी लिया गया है इसलिए इसमें ज्यादा खामी नहीं पाई गई ।
टिप्पणियां