महिला को सम्मोहित कर टप्पेबाजी,डीसीपी की फटकार के बाद मुकदमा

महिला को सम्मोहित कर टप्पेबाजी,डीसीपी की फटकार के बाद मुकदमा

लखनऊ। इंदिरा नगर इलाके में दान मांगने आई महिलाओं ने सम्मोहित करके नकदी और जेवर ले लिया। टप्पेबाज महिलाओं ने बरकत का झांसा देकर एक कपड़ा माथे से लगाने को दिया। इसके बाद महिला उनके वश में चली गई। होश आने पर पीड़ित महिला ने आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

अशोक विहार, इस्माइलगंज निवासी सोनी श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे दो महिलाएं घर आईं। साई मंदिर के नाम पर दान मांगने लगी। सोनी ने उन्हें दान में 10 रुपए दिए। इसके बाद दोनों महिलाओं ने नोट और अक्षत मांगा। बोली कि झाड़-फूंक कर देंगे बरकत होगी। सोनी उनकी बातों में आकर 20 रुपए और अक्षत दे दिया।

इस दौरान महिलाओं ने एक कपड़ा लपेट कर दिया और बोला मत्थे से लगा लो। मत्थे से कपड़ा लगाते ही सोनी की सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई। इस पर महिलाओं ने घर में रखे रुपए और जेवर लाने के लिए कहा। सोनी को कुछ होश नहीं उन्होंने घर में रखे सात हजार नगद और एक सोने का डेढ़ तोले का हार उन महिलाओं को दे दिए। इसके बाद महिलाओं ने पानी मांगा। सोनी पानी लेने घर के अंदर गई। तभी महिलाएं वहां से लापता हो गईं। सोनी को थोड़ी देर बाद होश आया तो पूरे मोहल्ले में उनको खोजा लेकिन नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस पांच दिन तक दौड़ाती रही। अधिकारियों की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से टप्पेबाज महिलाओं की तलाश की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

परिजनों ने लावारिश शव की करी शिनाख्त, अगले दिन जिंदा थाने पहुंचा युवक परिजनों ने लावारिश शव की करी शिनाख्त, अगले दिन जिंदा थाने पहुंचा युवक
कानपुर। जनपद से एक बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने जिस व्यक्ति के...
राजस्थान के परिवार को डम्पर ने मारी टक्कर,मासूम की मौत, दो गंभीर खमरिया थाना
मवेशियों को नहलाने गए अधेड़ की नदी में डूबने से मौत
फालूदा के पैसे मांगने पर फायरिंग से राहगीर को लगी गोली, दो आरोपित गिरफ्तार
मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार
 दाे तस्कर पकड़े, 4.5 किलोग्राम हेरोइन और 11 लाख ड्रग मनी बरामद
13 लोगों की मौत , डीएनए जांच के बाद मिलेंगे शव