जब लगेगा एमआर टीका, तभी मुस्कुराएगा बचपन

जब लगेगा एमआर टीका, तभी मुस्कुराएगा बचपन

लखनऊ। प्रदेश में शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चों को,जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, 24 अप्रैल से 10 मई तक विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान  टीकाकरण सत्रों पर टीके से आच्छादित किया गया। 

इसके अंतर्गत मीजल्स-रूबेला (एमआर) समेत 12 घातक बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए । खसरा और रूबेला बच्चों को प्रभावित करने वाली अत्यंत संक्रामक और खतरनाक बीमारियां हैं। इससे बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय है-समय पर और सम्पूर्ण टीकाकरण।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता बताते हैं कि अभियान के दौरान 75,588 बच्चों को एमआर-1 और 40,608 बच्चों को एमआर-2 की खुराक दी गई। जिलेवार आंकड़े में सीतापुर सबसे आगे रहा , जहां 3604 बच्चों को एमआर-1 तथा 2487 बच्चों को एमआर-2 का टीका लगाया गया। इसके बाद कानपुर नगर (3138 एमआर-1, 1734 एमआर-2) और खीरी (2905 एमआर-1, 1607 एमआर-2) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां