35 लाख रुपये के कचरा डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को किये काबू

35 लाख रुपये के कचरा डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को किये काबू

फतेहाबाद। एंटी नारकोटिक्स सेल, फतेहाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के डोडा पोस्त के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें आरोपित सब्जी की आड़ में नशे का माल छिपाकर ले जा रहे थे। एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर रतिया रोड, गांव अयाल्की के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया। पुलिस ने जब पिकअप चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से 12 कट्टों में भरा 240 किलो 860 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। यह मात्रा व्यावसायिक श्रेणी में आती है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 35 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र जगदीश सिंह तथा आकाशदीप उर्फ मुचरी पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी गांव झुनीर के रूप में हुई है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत थाना सदर फतेहाबाद में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और, रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जा जाएगी ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News