मरीज-तीमारदार को लार्वा भक्षी मछली के प्रति किया जागरूक

मरीज-तीमारदार को लार्वा भक्षी मछली के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। गम्बूजिया मछली डेंगू मच्छर के लार्वा को अपने भोजन के रूप में उपयोग में लेती है जिससे डेंगू के मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करती है। यह मछली बहुत छोटी होती है,लेकिन सक्रिय और तेज होती है। ये जानकारी निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 संगीता गुप्ता ने दी।

शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस लोकबन्धु चिकित्सालय में कैम्प लगाकर मनाया गया। जिस मौके पर लोकबन्धु चिकित्सालय के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 संगीता गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजीव दिक्षित,चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय शंकर त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डेंगू उ0प्र0 डा0 विकास सिंघल,एवं एफएचआई एवं पाथ की टीम ने चिकित्सालय में आये हुए रोगियों एवं तीमारदारों के बीच में डेंगू के रोकथाम के उपाय एवं बचाव पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

डा0 संगीता के मुताबिक,मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन के लिए संचालित एम्बेड परियोजना टीम के सदस्य अपने साथ लार्वा भक्षी मछली गम्बूजिया एवं मच्छरों के लार्वा को लाये थें जो डेंगू कैम्प के माध्यम से मरीज तीमारदार एवं आम जनमानस को इस मछली के विषय में बताया गया।

डा0 अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अपने धरों के आस-पास अनावश्यक पानी का जमाव-टंकी ड्र्म कूलर आदि में नहीं होने देना है एवं स्वच्छता पर विशेष घ्यान रखना है तथा डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, क्रीम, अगरबत्ती, क्वाइल आदि का उपयोग किया जाना है।

डा0 विकास सिंघल संयुक्त निदेशक-डेंगू ने बताया कि डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है इनसे बचाव ही उपाय है। क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी फैमिली हेल्थ इण्डिया, एम्बेड ने कहा कि मच्छर डेंगू फैलाने के लिए तैयार है, लेकिन क्या हम उनसे बचने के लिए तैयार है विषयक बचने के उपाय पर विस्तार से चर्चा किया उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर दिन में काटते हैं। डेंगू से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का प्रण लें।

इस अवसर पर डा. शोएब, डा0 अमृत शुक्ला, डा0 शिवानी, एपी सिंह चीफ फार्मासिस्ट, जीके यादव, बीपी सिंह, वैभव, राहुल, सोनी, शालिनी, शशी मिश्रा, रीता सिंह, सुनीता, विशाल, शोभित उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां