बहराइच:लखनऊ के बाद बहराइच जिले में दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

बहराइच:लखनऊ के बाद बहराइच जिले में दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

 

जरवलरोड बहराइच। शुक्रवार प्रातःकाल करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबल डेकर बस ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई। जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए है । जानकारी के अनुसार जरवलरोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुकिया गांव के पास उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट यात्री बस न्यू आदर्श ढाबा के समीप एक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस असंतुलित होकर सड़क पर किनारे पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में कुल 34 सवारियां मौजूद थीं। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद भेजा गया। जिसमें विनोद पुत्र माता प्रसाद निवासी मनकापुर गोंडा, सुशांत पुत्र विनोद कुमार, निवासी मनकापुर, राम बाबू, पुत्र राम मिलन, निवासी अंचलपुर, सदुल्लानगर उषा देवी पत्नी रामबाबू,रीना पुत्री रामबाबू, संजय कुमार पुत्र जोखूराम, अनु पत्नी संजय मनकापुर गोंडा गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं राम बदल पुत्र राममिलन चौधरी निवासी अचलपुर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जरवलरोड थाना पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घाघरा घाट पुलिस चौकी प्रभारी हरिद्वार तिवारी ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मामूली रूप से चोटिल अट्ठारह यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News