डीएम ने परसामाफी में अंत्येष्टि स्थल सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण।
संत कबीर नगर ,03 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा सांथा विकासखंड अंतर्गत परसामाफी मंदिर (महाराज जी की छावनी), सद्भाव मंडपम, पाइप्ड पेयजल योजना अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने परसामाफी मंदिर (महाराज जी की छावनी) पहुंचकर निरीक्षण के दौरान राजकीय विद्यालय परसामाफी से महाराज जी की छावनी तक सड़क का चौड़ीकरण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। परसामाफी में निर्मित सद्भाव मंडपम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्य पूर्ण कर जिला पंचायत को हैंडओवर करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा तालाब एवं मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने परसामाफी में जल निगम विभाग द्वारा संचालित पाइप्ड पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंक का भी निरीक्षण किया तथा प्रत्येक घर को पानी के कनेक्शन से आच्छादित करने हेतु संबंधित संस्था को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में संचालित योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा की और ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी जांच की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा, अधिशाषी अभियंता, महाप्रबंधक सेतु निगम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां