सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत

सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने आई संभल जिले का एक बाइक सवार छात्र की शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र अतंर्गत वाजिदपुर सारी दौलतपुर निवासी राजकुमार का बड़ा बेटा अक्षय कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था।

आज सुबह वह मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में परीक्षा देने के लिए बाइक से आ रहा था। जैसे ही वह बाइक से कुंदरकी क्षेत्र में गगन तिराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार एक गैस वाहन ने उसे रौंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जाम खुलवाते हुए मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां