ट्रक व कैंटर आपस में टकराए, तीन की मौत, 31 घायल
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली इलाके में शुक्रवार सुबह ट्रक और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इधर, घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंजाब से मजदूरी करके कुछ मजदूर वापस अपने घर शाहजहांपुर लौट रहे थे। अनूपशहर रोड पर जहांगीराबाद के पास ट्रक की कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में 03 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी रवि (25), शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, 31 लोग घायल हुए। उपचार के दौरान 27 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसमें 04 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल पहुंचकर घायल और उनके तीमारदारों से जानकारी ली गई है। घायलों ने बताया कि एक आईसर कैंटर पंजाब के मौरा से शाहजहांपुर जा रहा था। आज सुबह कैंटर सवार ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दोनों वाहन आपस में टकरा गए, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल सीएमएस को निर्देशित किया गया कि घायलों का बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए।
टिप्पणियां