खेल से सामाजिक सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिलता है- प्रवीण चन्द्र पाण्डेय 

खेल से सामाजिक सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिलता है- प्रवीण चन्द्र पाण्डेय 

संत कबीर नगर,  दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरौली ठकुराई(बाजार) में दो दिवसीय नाइट दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय व प्रधानप्रतिनिधि लोहरौली ठकुराई गुड्डू शर्मा ने फ़ीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से सामाजिक सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिलता है। 

इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओ के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। जहां शिक्षा से मानसिक विकास होता है वहीं खेल से शारीरिक विकास होता है। खेल से आपसी सहयोग की भावना बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका बेटा,आपका भाई प्रवीण चन्द्र पाण्डेय की जरूरत 12 बजे रात को पड़े तो मुझे खड़ा पाएंगे। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागती है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है। उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है। उद्घाटन मैंच सिसवा दाख़िली और मगहर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम सिसवा दाख़िली ने छः ओवर में 7 विकेट खोकर महज 29 रन बना सकी,चेस करने उतरी टीम मगहर ने 8 विकेट खोकर एक गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। इस दौरान अमित सिंह बिटटू,दयाशंकर चौधरी,वैभव पांडेय,रमेश चौधरी,राजन शुक्ला,अहमद जमाल,मौलाना यूसुफ,सद्दाम हुसैन,नदीम अख्तर,मास्टर निसार अहमद,वसीयत हुसैन,सिगबत हुसैन,इमरान अहमद,इरफान अहमद,अब्दुल कादिर,अली अहमद,मौलाना अखलाक आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां