जनपद में विश्व कृषि पर्यटन दिवस मनाया गया।
संत कबीर नगर,16 मई 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में पर्यटन अधिकारी विकास नारायण एवं कृषि विभाग के टीम द्वारा 18वें विश्व कृषि पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद के बघौली ब्लॉक और टामा खास गाँव में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों का उद्देश्य सतत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय संसाधनों का रचनात्मक उपयोग करना और समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।
इसी क्रम में बघौली ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी (ए.डी.ओ.) दिलीप पांडेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक (बी.एम.एम.), ग्राम प्रधानगण, ब्लॉक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की विशेषता रही स्थानीय सामग्री और कृषि अपशिष्टों से बनाए गए रचनात्मक बिजूका, जिन्हें होमस्टे और फार्म स्टे क्षेत्रों में "देसी सेल्फी पॉइंट" के रूप में स्थापित किया गया। इन बिजूकों ने न केवल क्षेत्र की कलात्मकता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाया, बल्कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बने।
इसी प्रकार, टामा खास गाँव में भी ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने मिलकर सुंदर-सजावटी बिजूका तैयार किए, जिन्हें खेतों और सामुदायिक स्थलों पर सजाया गया। यहाँ भी बिजूकों को पर्यटन को बढ़ावा देने वाले रचनात्मक प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे गांव की सांस्कृतिक छवि को मजबूती मिली।
दोनों स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों ने यह दिखाया कि किस प्रकार स्थानीय रचनात्मकता, कृषि संसाधनों का नवाचारी उपयोग और सामुदायिक भागीदारी मिलकर कृषि पर्यटन को एक नया आयाम दे सकते हैं। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
टिप्पणियां