जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की,

बड़े बकायेदारों से वसूली के लिये एनाउन्समेन्ट कराया जाये-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की,

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी जिसमें प्रगति ठीक पायी गयी। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अनुपस्थित मिले, उनके द्वारा अपने अधीनस्थ को भेजा गया था जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुये और अधीनस्थ को बैठक से बाहर जाने को कहा और निर्देशित किया गया कि डीएफओ के पूर्व की बैठको में न आने और कार्यो में लापरवाही बरतने पर जितनी भी नोटिस जारी की गयी है उन सबका उल्लेख करते हुये विभागीय कार्यवाही के लिये पत्र प्रेषित किया जाये। बैठक में मण्डी सचिव के अनुपस्थित मिले जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 
    जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 बड़े बकायेदारों से वसूली की जाये और 5 लाख से ऊपर के बड़े बकायेदारों से तहसीलदार द्वारा वसूली की जाये। बड़े बकायेदारों से वसूली के लिये एनाउन्समेन्ट कराया जाये, बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे बड़े बकायेदार धनराशि जमा कर सके। इसी प्रकार डीएम ने आर0सी0 वसूली, आवास आवंटन, कुम्हारी कला आवंटन, एन्टी भूमाफिया, दैवीय आपदा, कोर्ट केश आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें आये तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को भेजा जाये जिससे समय रहते ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि स्थानान्तरण नीति जारी हो गयी है निमयानुसार पटल सहायकों का स्थानान्तरण किया जाये। प्रशासनिक और शिकायत तथा कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पटल सहायकों का स्थानान्तरण किया जाये। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां