नाला निर्माण के लिए जय चौबे से मिले प्रधानाचार्य दुधारा
संत कबीर नगर, ए. एच.एग्री . इंटर कालेज दुधारा के सामने बाउंड्रीवाल व सड़क के मध्य दरेंसी में ढक्कन सहित नाले के निर्माण को लेकर *प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी अपने टीम के साथ पूर्व विधायक जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव* से मिले।
प्रधानाचार्य ने बताया कि नाले का निर्माण ना होने से बरसात के दिनों में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पूरे परिसर में पानी भरा रहता है। छात्र छात्राओं को बहुत दिक्कत होती है।
नेताद्वय ने प्रधानाचार्य के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर स्टीमेट तैयार करके स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। *ब्लाक प्रमुख सेमरियावा प्रतिनिधि मुमताज अहमद* ने कहा कि मंगलवार को स्टीमेट बनाने व स्थल निरीक्षण के लिए तकनीकी अभियंता जायेंगे। जल्दी से जल्दी काम शुरू करा देंगे।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मुहम्मद इस्तियाक, कमरे आलम सहित अनेक लोग मौजूद थे।
टिप्पणियां