ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के बेलवन गांव के पास रेलवे की डाउन लाइन पर शौच के लिए गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़री थाना क्षेत्र के शेषकेपुरा गांव निवासी रमेश कुमार की पुत्री साधना (16) गुरुवार की शाम करीब सात बजे शौच के लिए घर से निकली थी। वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन को आता देख वह घबरा गई और उसकी चपेट आकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पड़री थाना के उपनिरीक्षक शिवानंद यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां