लोगों को फोन कॉल कर ओटीपी मांगने से दहशत में आया शहर

 लोगों को फोन कॉल कर ओटीपी मांगने से दहशत में आया शहर

पानीपत। सरकार द्वार जनहित में संदेश की किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल कॉल कर मांगे गए ओटीपी या अन्य दस्तावेजों की जानकारी न दें। अब ये कॉल पानीपत वासियों के जी का जंजाल बन गई है। लोगों के पास दनादन फोन आने शुरू हो गए है। जिसमें कॉल करने वाला प्रॉपर्टी आईडी व ओटीपी मांग रहा है, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है कि कहीं उनके साथ धोखाधड़ी न हो जाए। इसकी सूचना प्रशासन को मिली ताे प्रशासन को अपनी गलती का एहसास हुआ।

पानीपत के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ये कॉल नगर निगम कार्यालय की ओर से किया जा रहे है । फोन के माध्यम से अपने ओटीपी की जानकारी संबंधित प्रतिनिधि को सांझा करें। इससे निर्धारित व्यक्तियों की प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाइड हो जाएगी, अन्यथा इसके लिए उन्हें कार्यालय में आना पड़ेगा। कार्यालय में आकर उन्हें अपनी प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाइड करवानी होगी। निगम की ओर से कोई कर्मचारी अगर प्रॉपर्टी आईडी के लिए ओटीपी मांगने को लेकर आमजन को फोन करते हैं तो वह एक अधिकृत कर्मचारी द्वारा ही फोन किया जा रहा है। इसमें फ्रॉड होने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि केवल प्रॉपर्टी आईडी को लेकर ही ओटीपी मांगी जा रही है।

इसके अतिरिक्त आमजन निगम कार्यालय में आकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाइड करवा लें, ताकि सम्पत्ति कर के आंकलन में लोगों में किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति ना हो। इस प्रक्रिया से आम नागरिकों से गलत हाउस टैक्स भी नहीं वसूला जाएगा। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने बताया कि नगर निगम, पानीपत द्वारा प्रोपर्टी आईडी को सैल्फ सर्टिफाईड करवाने का कार्य मंगलवार तक नगर निगम के पालिका बाजार कार्यालय में सम्पति कर शाखा कमरा नंबर एक में किया जा रहा है। इसमें कोई भी आम नागरिक आकर अपनी प्रोपर्टी आईडी को सेल्फ सर्टीफाईड करवा सकता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां