यूटूबर के घर पर फायरिंग कर भाग रहे दो युवक ग्रामीणों ने दबोचे
झज्जर। जिले के गांव धांधलान के निवासी यू-ट्यूबर राहुल के घर के बाहर शनिवार रात को हमलावरों ने गोली चला दी और राहुल के भाई को धमकी दी कि राहुल उनके खिलाफ कुछ बोलेगा तो इलाज कर देंगे। गोली चलाकर भाग रहे दोनों युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। झज्जर के दुजाना थाना की पुलिस ने राहुल के भाई रिंकू की शिकायत पर गांव खरक पूनिया निवासी अभिषेक व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू ने बताया कि शनिवार की रात भोजन करके वह अपने घर की छत पर घूम रहा था। इसी बीच घर के बाहर आए दो लड़के कुछ देर ठहर कर वीडियो बनाते हुए घर में घुसे। गाली गलौज किया। इनमें से एक ने राहुल को ललकारते हुए कहा कि आज तेरा इलाज कर देंगे। युवक की यह बात सुनकर रिंकू छत से नीचे आ गया। तब युवक ने उसको कहा कि मैं खरक पूनिया का अभिषेक हूं, इंस्टाग्राम पै देख लियो। दूसरे युवक ने कहा कि तेरा भाई राहुल हमारे खिलाफ वीडियो बनाता है। उसको समझ लेना, ना तो सारे परिवार को खत्म कर देंगे। इतना कहकर हमलावरों में से एक ने घर की तरफ गोली चला दी और पिस्तौल लहराते हुए दोनों युवक भागने लगे। लेकिन गोली चलने की आवाज व झगड़े का शोर सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े और दोनों युवकों को काबू कर लिया। गांव के सरपंच कृष्ण ने बताया कि जिस समय युवक झगड़ा कर रहे थे उस वक्त राहुल घर में नहीं था, वह एक्सरसाइज करने के लिए गया हुआ था।बता दें कि गांव धांधलान का निवासी राहुल अपने डायलॉग 'बाबे की दया तै' के बार-बार प्रयोग करने से मशहूर हुआ। वह शारीरिक फिटनेस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करता है और उसकी पत्नी सोनिका भी ब्लॉग बनाती है।
टिप्पणियां