बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में जेल भेजे गए अपराधी का वीडियो वायरल
कानपुर। बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या मामले में जेल भेजे गए आराेपित दीनू उपाध्याय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। वीडियो शहर के जेड स्क्वायर मॉल का है। वीडियो में आराेपित दीनू एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। वीडियो के वायरल होते ही एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में वकील दीनू उपाध्याय को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया था। वकील के जेल जाने के बाद से लगातार पुलिस उसकी अपराधिक कुंडली खंगाल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोतवाली थाना अंतर्गत जेड स्क्वायर मॉल का है। वीडियो में दीनू एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहा है। युवक बचने के लिए इधर-उधर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि 20 जून 2020 को चकेरी थाना अंतर्गत बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय का भी नाम था, लेकिन अपनी हनक के चलते उसने अपना नाम वापस निकलवा लिया था। हालांकि मृतक के भाई धर्मेंद्र सेंगर की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने एक बार फिर मामले की गहनता से जांच करी। अधिवक्ता दीनू उपाध्याय के खिलाफ कई सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया था। ऐसे में मारपीट से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने से उसकी दबंगई भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में पिट रहे युवक की भी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां