सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश
देवरिया । सदर सांसद शशांक मणि ने देवरिया बस अड्डे का औचक निरीक्षण सोमवार को किया तथा 34 लाख की लागत से बनने वाले यात्री शेड के अतिशीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया । प्रस्तावित बस स्टेशन के निर्माण में विलम्ब होने तथा अत्यधिक गर्मी और धूप से यात्रियों के बचाव के लिए सदर सांसद ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से वार्ता कर तब तक के लिए अस्थाई व्यवस्था करने का आग्रह किया । जिसके लिए परिवहन विभाग से 34 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है । जिसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है । सोमवार को सदर सांसद ने बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया । जिससे यात्रियों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके। इस दौरान जिला महामंत्री रविंद्र कौशल, निशिरंजन तिवारी, दिवाकर मिश्रा, सचिंद्र शाही दीपू, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, धीरज सिंह, प्रिंस चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां