जवाहर भवन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए गए
लखनऊ। 12मई दिन सोमवार कर्मचारी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार बच्चा ने भगवान बुद्ध के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए बताया कि जवाहर भवन इंदिरा भवन परिसर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है जिसे उनकी जयंती पर उनकी मूर्ति की सफाई की गई और पूजा अर्चना कर पुष्प चढ़ाए गए इस अवसर पर कर्मचारी नेता, भूतपूर्व सैनिक, सामाजिक संगठनों के अलावा कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारी नेता सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि भगवान बुद्ध के उपदेशों पर सभी को चलना चाहिए जिससे समाज का सुधार होगा और युवाओं को भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए ज्ञान को सीखना होगा जयंती पर आज पूरे देश प्रदेश में भगवान बुद्ध के मानने वाले अनुयायियों द्वारा उनकी जयंती पर कार्यक्रम हो रहे हैं।
भगवान बुद्ध की जयंती तिब्बत ,नेपाल, जापान, लंका कंबोडिया, जैसे देशों में भी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जवाहर भवन इंदिरा भवन में प्रसाद का वितरण भी हुआ। इस अवसर पर कर्मचारी नेता सतीश कुमार पांडे,यू पी सिंह ,उमंग निगम,अजय धानुक, भूतपूर्व सैनिक कोमल सिंह राहुल के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत सिंह ,सुनील त्यागी, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां