348 भंडारे रजिस्टर्ड, टोल फ्री नंबर से करायें पंजीकरण
By Harshit
On
लखनऊ। शहर में बड़े मंगल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जगह-जगह भंडारों के आयोजन को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेयर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने सोमवार को कई प्राचीन हनुमान मंदिरों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान जोन तीन के जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर संचिता मिश्रा और प्रमोद गौतम और कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध भी मौजूद रहे।
गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर नालियों में सिल्ट और कचरे की सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कार्य तुरंत पूरा कराया जाए। अब तक शहर के आठों जोन में कुल 348 भंडारों के आयोजन के लिए कॉल सेंटर और लखनऊ वन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्टर किए गए भंडारों में जोन एक में 44 ,जोन दो में 19 , जोन तीन 58 जोन चार में 63 जोन पांच में 14 जोन छह में 26 जोन सात में 73 जोन आठ में 51 शामिल है।
इस दौरान नगर निगम की टीम हर जोन में तैयार रहेगी, ताकि भंडारे वाले स्थानों पर साफ-सफाई, कूड़ा उठान और पेयजल की व्यवस्था समय से हो सके। नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर कॉल करके या लखनऊ वन ऐप के माध्यम से अब भी लोग अपने भंडारे रजिस्टर कर सकते हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने लोगों से अपील की है कि भंडारे की जानकारी कम से कम 24 घंटे पहले दें, जिससे नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर समय से पहुंचकर साफ-सफाई की व्यवस्था कर सके।
इन क्षेत्रों में भंडारे की सूचना टोल फ्री नंबर 180012349999 पर दी जा सकती है। जोन 2, 5 और 8 में लायन इनवायरो सफाई की व्यवस्था संभालेगा। यहां के आयोजक टोल फ्री नंबर 18002026172 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 May 2025 00:02:02
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
टिप्पणियां