गौतम बुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाया : मायावती

गौतम बुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाया : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश और प्रदेश में रह रहे उनके अनुयायियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाया। बसपा प्रमुख ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमें गौतम बुद्ध से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दूसरों के प्रति दया, करुणा, दानशीलता एवं इंसानियत को जिंदा बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए भगवान गौतम बुद्ध ने सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया। वह महान मानवतावादी कहलाये और फिर आगे चलकर भारत की दुनिया में इंसानियत की सुंदर छवि बनी। मायावती ने अपने संदेश में कहा कि तथागत गौतम बुद्ध, जिन्होंने सत्य, अंहिसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाया।

उनकी जयंती पर खासकर जाति-भेद, हिंसा मनोवृत्ति, द्वेष आदि को जीवन से त्यागाने की प्रतिज्ञा को दोहराने का दिन है, क्योंकि इसी से जीवन व देश में सुख, शांति एवं तरक्की निहित है। इसका मूल बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने देश के संविधान में पूरी तरह से स्थापित किया है, लेकिन इसे देश के आमजीवन में उतारने की जिम्मेदारी को सरकारों ने संकीर्ण स्वार्थ की खातिर लगभग भुला दिया है। जिसके कारण अमजन का जीवन सुख, शांति व आत्म-सम्मान से दूर त्रस्त एवं काफी दुखी नजर आता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश