पत्नी की सिर कूचकर पति ने की हत्या...
जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पति ने पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस काे आत्मसमपर्ण कर दिया। पुलिस घटना में कार्रवाई कर रही है। आरोपित इंदिरानगर निवासी राजमिस्त्री रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि उसने बेटी नेहा की शादी श्यामनगर निवासी हेमंत के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद घर जमाई बन उनके पास रह रहा है। उसे शक था कि उसकी पत्नी सुमन का संबंध उसके दामाद से चल रहा है। इसको लेकर कई बार उससे झगड़ा भी हुआ है। सोमवार को बेटी और दामाद घर से बाहर किसी काम से गए थे, तभी दोनों में एक बार फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में आकर उसने सिलबटे से पत्नी पर प्रहार करके घायल किया और वहां से चला गया। कुछ देर में पड़ोस में रहने वाला भतीजा पहुंचा तो लहूलुहान हालत में चाची सुमन को देखकर उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है तो उसने थाना में पहुंचकर आत्मसमपर्ण कर दिया कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का चक्कर दामाद से चल रहा है। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां