आंखो में रौशनी नहीं,लेकिन बोर्ड परीक्षा में स्कूल का नाम किया रौशन

एलपीएस की नेत्रहीन छात्रा ने परीक्षा में हासिल किये 95.4 फीसदी नंबर  

आंखो में रौशनी नहीं,लेकिन बोर्ड परीक्षा में स्कूल का नाम किया रौशन

लखनऊ। हौसले अगर बुलंद हों तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। इस बात को लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स शाखा में पढ़ रही दृष्टिबाधित छात्रा बानी चावला ने कर दिखाया है। बानी ने आईसीएसई 2025 बोर्ड परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। बानी जन्म से नेत्रहीन हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।

दरअसल,आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बुधवार जारी हुए। लखनऊ के सामर्थ द्विवेदी और प्रणव सूरी समेत आठ स्टूडेंट्स 12वीं में ऑल इंडिया टॉप स्कोरर रहे। सभी को 99.75% मार्क्स मिले हैं। वहीं 10वीं बोर्ड में पलक राय 99.6% मार्क्स पाकर टॉप स्कोरर रहीं। यह सभी सीएमस के छात्र हैं। वहीं इन छात्रों के बीच एलपीएस सहारा स्टेट शाखा में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा बानी चावला की कहानी पूरे देश के छात्रों के लिए मिसाल बन गई है।

कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने ये असाधारण उपलब्धि प्राप्त की। उनकी लगन और संघर्ष की यह कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो किसी न किसी रूप में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। बानी ने आईसीएसई 2025 बोर्ड परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। बानी जन्म से नेत्रहीन हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। विद्यालय प्रशासन और शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने बानी चावला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के शिक्षक ने कहा है कि बानी जैसी छात्राएं समाज को यह सिखाती हैं कि सच्ची ताकत आँखों में नहीं, आत्मा और संकल्प में होती है। बानी की यह उपलब्धि दिखाती है कि अगर जज्बा हो तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। आईसीएसई कक्षा दस व आईएससी कक्षा बारह के वर्ष 2024-25 के परीक्षा परिणाम जारी किये गए,जिसमें आईसीएसई के 227 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक तथा आई. एस. सी. के 151 छात्र-छात्राओंने  90% से अधिक अंक प्राप्त किये I

WhatsApp Image 2025-04-30 at 19.17.34_5e5aa668

आईएससी में एलपीसी ए-ब्लाक शाखा के अथर्व रस्तोगी ने 98.75%, अभिनव तिवारी 98.5%, शीजान तारिक 98.5%, ख़ुशी सिंह 97.5% तथा सहारा स्टेट्सशाखा के मो. साकिब 97.75%, अविशी श्रीवास्तव 97.50%, तथा अर्याही सिंह ने 97.25% अंक प्राप्त कियेI आई. सी. एस. ई. में सहारा स्टेट्स की पूर्वी पाण्डेय 98.2%, कनिक कटियार 98%, वंशिका श्रीवास्तव97.8% तथा ए-ब्लॉकशाखा की रिद्धिमा शुक्ला 98%, कार्तिकेय तिवारी 97.4% तथा संगम पटेल ने 97.2% अंक अर्जित किये इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के चेयरमैन सांसद डॉ. एस.पी. सिंहने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और कहा कि,"इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यहसफलता हासिल की है। यह न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व काविषय है।"डॉ. सिंह ने प्रधानाचार्यों,शिक्षकों और अभिभावकों का आभारप्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में उनके मार्गदर्शन और सहयोग की अहम भूमिका रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां