कर्नल सोफिया के डीपफेक वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के एआई निर्मित डीफफेक वीडियो प्रसारित करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये गंभीर मसला है, लेकिन ऐसे ही मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है, इसलिए याचिकाकर्ता दिल्ली हाई कोर्ट जा सकते हैं।
यह याचिका नरेंद्र कुमार गोस्वामी ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने वाली टीम का हिस्सा रही कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में डीपफेक वीडियो प्रसारित होने से वे आहत हैं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा, तो दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई रोक देगा और अब तक की सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन 'सिंदूर' के बारे में जानकारी देने वाली टीम का हिस्सा थीं। कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ एक और महिला सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे रही थीं।
टिप्पणियां