करियर में नीरज चोपड़ा नेपहली बार फेंका 90 मीटर का थ्रो

 करियर में नीरज चोपड़ा नेपहली बार फेंका 90 मीटर का थ्रो

दोहा : दोहा डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने  एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जैवलिन थ्रो में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। नीरज पिछले काफी समय से 90 मीटर का थ्रो फेंकने की कोशिश कर रहे थे और दोहा डायमंड लीग में उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली। यह नीरज के करियर का बेस्ट थ्रो है। इससे पहले जब नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था तब भी वह 90 मीटर का थ्रो नहीं फेंक पाए थे।


दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा
इससे पहले नीरज का करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था जो उन्होंने 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था। आपको बता दें कि पांच राउंड खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। डायमंड लीग के दोहा चरण में जर्मनी के जूलियन वेबर नंबर एक पर रहे। उन्होंने पांचवें एटेम्पट में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 85.64 मीटर, जूलियन वेबर ने 83.82 मीटर और जूलियस येगो ने 68.81 मीटर का थ्रो किया। वहीं, भारत के एक अन्य भालाफेंक एथलीट किशोर जेना ने पहले प्रयास में 68.07 मीटर के थ्रो फेंका था।

ऐसा करने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा
आपको बता दें कि, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा 90 मीटर का थ्रो करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का थ्रो फेंका है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 मुरादाबाद में सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने विजेंद्र सिंह मुरादाबाद में सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने विजेंद्र सिंह
मुरादाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार रात्रि में सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। सदर कोतवाली...
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने दी सफाई 
53 देशों में 29.5 करोड़ लोगों को एक वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल
सरकार से मदद नहीं मिली तो बंद भारत में हो जाएगी वोडाफोन आइडिया
ओडिशा में आकाशीय बिजली से नौ लोगों की मौत
शहतूत पापड़  खाते ही बचपन की खट्टी मीठी यादें हो जाएंगी ताजा
 जानें रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता 2 घंटे से भी कम समय में क्यों हुई खत्म?