बहराइच:डग्गामार बसों की मनमानी से ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, जरवल रोड तिराहे पर घंटों लग रहा जाम

बहराइच:डग्गामार बसों की मनमानी से ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, जरवल रोड तिराहे पर घंटों लग रहा जाम

जरवलरोड बहराइच। जरवलरोड बस स्टॉप पर डग्गामार बस संचालकों की मनमानी हावी है जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई है। तिराहे को पार करने के लिए रोडवेज समेत सभी वाहनों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा हैं। जरवलरोड थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर डबल डेकर बसों का संचालन बेरोकटोक जारी है। जरवलरोड बस स्टॉप पर दोपहर चार बजे के बाद से लेकर देर रात तक अव्यवस्था का आलम देखा जा सकता है, जब सड़क पर बेतरतीब खड़ी इन बसों की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। रोडवेज बस या अन्य वाहनों को खड़े होने या निकलने की जगह नहीं मिलती है जिससे गोंडा लखनऊ बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर आदि आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों की माने तो इन प्राइवेट बसों में दिल्ली या प्रदेशों को जाने वाले यात्रियों को भूसे की तरह भरा जाता है, जिससे न केवल उनकी सुविधा बल्कि सुरक्षा भी खतरे में रहती है। पूरे चौराहे पर बसें आड़ी-तिरछी खड़ी कर ली जाती हैं और यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर चढ़ाया जाता है। हैरानी की बात यह है कि यह सब स्थानीय पुलिस की आंखों के सामने होता है, और वह या तो जानबूझकर अनदेखी करती है या बस संचालकों की खुलकर मदद कर रही है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि आए दिन इन डबल डेकर बसों की दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें निर्दोष यात्रियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। इसके बावजूद न तो प्रशासन सजग हो रहा है और न ही परिवहन विभाग इस पर कोई सख्त कार्रवाई कर रहा है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News