लखनऊ बर्निंग बस हादसे में आरआई सस्पेंड, होगी जांच

बीते एक साल में जारी सभी फिटनेस सर्टिफिकेट की होगी पड़ताल

लखनऊ बर्निंग बस हादसे में आरआई सस्पेंड, होगी जांच

लखनऊ। राजधानी लखनऊ क्षेत्र के तहत गत गुरुवार को हुए वीभत्स बर्निंग बस अग्निकांड प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर परिवहन कार्यालय के तत्कालीन आरआई को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही और नियमों की अवहेलना के आधार पर राघव कुमार कुशवाहा, तत्कालीन संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), गोरखपुर (वर्तमान में बरेली) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई है, जिसकी जिम्मेदारी शिखर ओझा, संभागीय परिवहन अधिकारी, वाराणसी को सौंपी गई है। वे तीन माह के भीतर जांच प्रस्तुत करेंगे। परिवहन आयुक्त कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के तहत उपरोक्त मामले में राज्यस्तरीय जांच समिति गठित कर दी गई है और रोड सेफ्टी के लिये आईआईटी खड़गपुर से एमओयू किया जा रहा। गौर हो कि लखनऊ के किसान पथ पर हुई डबल डेकर बस की दुखद दुर्घटना में 5 यात्रियों की मृत्यु एवं 13 अन्य घायल हुए। यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली के लिए बुक पार्टी यात्रियों को लेकर जा रही थी। 

प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट पाया गया। रिपोर्ट में यह तथ्य मिला कि वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र गत आठ अप्रैल 2024 को ऑटोमेशन प्रक्रिया के तहत अंतर्गत भौतिक उपस्थिति के बिना केवल फोटोग्राफ्स के आधार पर गोरखपुर से जारी किया गया प्रतीत होता है। तय मानकों के अनुरूप न तो सीट लेआउट था, न ही आपात निकास द्वार बना था। 

इसके अलावा पिछले एक वर्ष में जारी सभी फिटनेस प्रमाण-पत्रों की जांच को लेकर तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता संजय सिंह, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) कर रहे हैं। यह समिति 15 दिवस के भीतर राज्य भर में इस प्रणाली के दुरुपयोग की संभावनाओं की सम्यक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां