ट्रेडिंग के नाम पर इंजीनियर से साढ़े 23 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
हिसार। हांसी साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग करने के नाम पर 23 लाख 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। उनकी पहचान जालंधर की माडल टाऊन कालोनी निवासी अमित व पंजाब के मोहाली जिले के गांव नया गांव निवासी समीर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने काठ मंडी निवासी अजय के व्हाट्सएप पर पिछले वर्ष दो जून को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजकर, अपने आपको धन फाइनेंसियल कंपनी के कर्मचारी बताया था। सभी सदस्य ग्रुप में अपना प्रॉफिट दिखाते थे। आरोपियों द्वारा ग्रुप में लिंक भेजकर, भेजे गए लिंक पर डिमैट अकाउंट खुलवा कर, शेयर मार्केट में रुपयों को डबल करने का लालच देकर, बाद में अकाउंट को ब्लॉक करवाने व जुर्माना लगाने के नाम 23 लाख 54 हजार 60 रुपए की धोखाधड़ी की थी। साइबर थाना क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के चंगुल में न फंसे। अगर किसी भी व्यक्ति के पास ऐसे ग्रुपों से मैसेज आते है तो उस ग्रुप को ब्लॉक कर दें। और किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें तथा किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 कॉल करें।
टिप्पणियां