मिर्जापुर में गेहूं के 'गुप्त खजाने' पर मंडी समिति की बड़ी कार्रवाई

व्यापारियों में हड़कंप!

मिर्जापुर में गेहूं के 'गुप्त खजाने' पर मंडी समिति की बड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर । रविवार को जिले में उस वक्त हलचल मच गई जब मंडी समिति और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने राजगढ़ के पचोखरा बाजार और उसके पास के गांव में अचानक छापा मारा। इस दौरान दो अलग-अलग गोदामों से एक ही व्यापारी द्वारा अवैध रूप से छिपाकर रखा गया 970 बोरी गेहूं बरामद किया गया। कागजात न होने पर दोनों गोदामों को तत्काल सील कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी एक शिकायत के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि पचोखरा में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस के गेहूं का भंडारण किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान एक गोदाम से 170 बोरी और दूसरे से 800 बोरी गेहूं मिला, जिनकी कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

इस कार्रवाई में सामने आया कि व्यापारी अनिल गुप्ता अपने गोदामों में चोरी-छिपे बड़ी मात्रा में गेहूं स्टोर कर उसे अन्य प्रदेशों में ऊँचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे थे। यही वजह है कि जिले में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर इस वर्ष अपेक्षित मात्रा में गेहूं नहीं पहुंच पाया।

जांच के समय व्यापारी अनिल गुप्ता मौके से फरार हो गए, जबकि उनकी पत्नी वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहीं। मंडी समिति के सचिव हिमांशु और वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कदम राजस्व हानि और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जरूरी था।

अब यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र के व्यापारियों के लिए चेतावनी बन गई है। मंडी समिति की टीमें अब अन्य संभावित स्थानों पर भी छापेमारी की तैयारी में जुट गई हैं। इस तरह की सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अब अनाज के खेल में 'छुपम-छुपाई' नहीं चलेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां