सड़क दुर्घटना में नर्सिंग छात्रा की मौत

सड़क दुर्घटना में नर्सिंग छात्रा की मौत

पानीपत । पानीपत में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। डंपर का पिछला पहिया छात्रा के ऊपर से गुजर गया। वहीं दूसरे हादसे में एक फैक्ट्री मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार छात्रा पूजा करनाल में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। पूजा अहर बस अड्डे पर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर का पिछला पहिया छात्रा के ऊपर से गुजर गया। मृतका के पिता बन्शी लाल ने रविवार को बताया कि वह बेटी का इंतजार कर रहे थे। तभी बेटी के हादसे की सूचना मिली।

उधर डंपर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने डंपर का नंबर नोट कर घायल छात्रा को तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक अन्य दुर्घटना में गांव नौल्था के पास कएक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक की टांग टूट गई जानकारी के अनुसार मोहित मोटरसाइकिल से पानीपत से अपने गांव लौट रहा था। तभी एक ये रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी एक टांग टूट गई। घायल को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में चालकों के खिलाफ थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां