गंगा विचार मंच वाराणसी की ओर गंगा के आंचल से भारतीय सेना को सलाम
भारत माता के लगे जयकारे
On
वाराणसी । नमामि गंगे गंगा विचार मंच वाराणसी महानगर इकाई की ओर से रविवार को दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गंगा के आंचल में स्नान कर रहें स्नानार्थियों ने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन किया। इस दौरान हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए सभी ने भारत माता का जयकारे लगाए। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
ऑपरेशन सिंदूर की तख्तियां लिए लोग भारतीय लड़ाकू विमानों ब्रह्मोस, राफेल, आईएनएस विक्रांत के चित्र भी लहराते रहे। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब साथ हैं। अभियान में जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, अंकिता जेटली, सोनी, सोना विश्वकर्मा, तनिष्का, विराट आदि ने भी भागीदारी की।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 May 2025 22:16:19
चतरा। राजपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के बीरलूटू दाग गांव निवासी खेमलाल सिंह भोक्ता...
टिप्पणियां