देहरादून में केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने साइकिल मैराथन का किया आयोजन

देहरादून में केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने साइकिल मैराथन का किया आयोजन

देहरादून। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की ओर से रविवार को एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह साइकिल मैराथन फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई।

आगामी एक जुलाई को जीएसटी की 8 वीं वर्षगाँठ मनाई जाएगी और इसकी मुख्य थीम “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” है। इस से पूर्व जागरूकता के सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून में आज फिट इंडिया कैम्पेन के समन्वय में एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया।

जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन की ओर से साइकिल मैराथान काे महाराणा प्रताप चौक से हरी झंडी दिखाकर किया गया। लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन मालदेवता रोड पर पहुंचकर संपन्न हुई।

अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन और लेखा परीक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से साइकिल मैराधन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी 8 वें जीएसटी दिवस की थीम के संदेश - “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” को मैराथन के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाया।

इस साइकिल मैराधन के आयोजन में लेखा परीक्षा आयुक्तालय, देहरादून, सीजीएसटी मंडल कार्यालय, देहरादून व हरिद्वार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों और कुछ स्थानीय नागरिकों की ओर से भी भाग लिया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जब लगेगा एमआर टीका, तभी मुस्कुराएगा बचपन जब लगेगा एमआर टीका, तभी मुस्कुराएगा बचपन
लखनऊ। प्रदेश में शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चों को,जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए...
डैम में कूदे वकील का 35 घंटे बाद गोसाईंगंज में सिठौली जेल के पास मिला शव
प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने किया बाल गृह का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
मिर्जापुर में गेहूं के 'गुप्त खजाने' पर मंडी समिति की बड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर में सिंदूर यात्रा निकालकर वीर जवानों के प्रति जताया आभार  
यूपी में 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
एमजीयूजी में नर्सिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न