भागलपुर में पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक

भागलपुर में पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक

भागलपुर । जिले के‌ नाथनगर प्रखंड के दिलदारपुर दियारा के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर रविवार को सागर महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में एक्शन एड और जनप्रिय के गौतम कुमार और सुभाष प्रसाद ने भाग लिया। बैठक में मोसमात सोहरा देवी ने कहा इस भीषण गर्मी में हम लोगों को पानी तक नसीब नहीं है। दिनभर में सुबह 10 मिनट के लिए पानी आता है। वह भी कहीं मिलता है और कहीं नहीं मिलता है। उस 10 मिनट के दौरान यदि बिजली चली गई तो दिनभर पानी नहीं मिलेगा।

जमीन के पानी का लेयर नीचे जाने के कारण चापानल नहीं चलता है। सुदर्शन महतो ने कहा गांव को नियमित बिजली नहीं मिलता है। रात को तो रहता ही नहीं। तीन फेज में से किसी एक ही फेज में ही बिजली रहता है, जिस कारण आधा अधूरा लोगों को बिजली मिल पाता है। घोलटी महतो ने कहा हर वर्ष बाढ़ के कारण हम लोगों को विस्थापित होना पड़ता है। यदि जिला प्रशासन हमारे गांव में मिट्टी भरवा दे तो बाढ़ के दिनों में विस्थापित होने का दंश झेलना नहीं पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा चंपा नदी से मिट्टी का उठाकर गांव में भरवा दिया जाए तो नदी का भी जीर्णोद्धार होगा और परंपरागत रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सागर महतो ने कहा दिलदारपुर घनी आबादी वाला दिया है। दियारा में हम लोग तकरीबन 5 से 6 हजार लोग और 2000 वोटर रहते हैं। अपनी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय जन्म प्रतिनिधि और पदाधिकारी से मिले। लेकिन किसी ने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। आगे उन्होंने कहा हम अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे। उनके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और आगामी विधानसभा में हम लोग वोट का बहिष्कार करें।

उक्त अवसर पर महेंद्र महतो, मंगली देवी, निर्मला देवी, मीना देवी, नीलम देवी, व्यास महतो, ज्ञानदेव महतो, सुरेश महतो, भारत कुमार, मुन्ना कुमार, जयराम महतो, संजीव कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, बिजल कुमार, सुमित कुमार, वकील महतो, पवन दास, गोरेलाल महतो सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News