जेसीबी की चपेट में आकर बच्ची की मौत
By Mahi Khan
On
मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अरंगी-सरपती गांव में रविवार सुबह जेसीबी की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव निवासी रिंकू सोनकर की बेटी परी दरवाजे पर खिलौनों से खेल रही थी, तभी महुआरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी उसे रौंदते हुए निकल गई। बच्ची को तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को घेर लिया, लेकिन बस्ती का ही एक मनबढ़ युवक चालक को बाइक पर बैठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी मोती सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों की तलाश की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 May 2025 18:01:50
पूर्वी सिंहभूम । पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता...
टिप्पणियां