झांसी मंडल में ऑपरेशन सिन्दूर के वीर जवानों को समर्पित भारतीय रेलवे की अनूठी पहल
झांसी। देश की रक्षा में अपने अदम्य साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में झाँसी मंडल ने एक अभिनव और प्रेरणादायक पहल की है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन स्टेशन पर ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत सेवा देने वाले सैनिकों के सम्मान में प्लेटफॉर्म की बेंचों को भारतीय सेना के विशिष्ट रंगों में सजाया गया है। इस पहल का उद्देश्य सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और समाज में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाना है।
स्टेशन पर पड़ी बेंचों को सेना के रंग में रंगा देख चौंकिये मत। दरअसल यह पहल रेलवे ने सेना के जवानों के प्रति अपना समर्पण व कृतज्ञता व्यक्त करने का ढंग अपनाया है। जगह जगह पड़ी बैंचों को सेना के रंग में रंगा हुआ देख देश भक्ति बरबस उमड़ आती है। यह सौंदर्यात्मक नवाचार न केवल यात्रियों को एक विशेष अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें यह स्मरण भी कराएगा कि हमारी शांति, सुरक्षा और स्वतंत्रता हमारे वीर सैनिकों के त्याग की देन है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह पहल देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, जो युवाओं को प्रेरित करेगी और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगी।
टिप्पणियां