लखनऊ नगर निगम ने स्वास्थ्य भवन मार्ग पर चलाया बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

लखनऊ नगर निगम ने स्वास्थ्य भवन मार्ग पर चलाया बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

लखनऊ। स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ का संदेश देने वाले लखनऊ नगर निगम ने बुधवार की सुबह दस बजे के करीब स्वास्थ्य भवन मार्ग से ठेला, गुमटी सहित अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम ने बुलडोजर से कुछ गुमटियों को उलट पलट भी दिया। वहीं कुछ ठेला दुकानदार अपने ठेले को लेकर भागते हुए दिखायी दिये। बाटी चोखा के दुकानदारों ने अपने दुकान वाहन का शटर भी नहीं खोला और उसे भीतर गली में ले जाकर खड़ा कर दिया। सड़क पर रखे प्रचार सामग्रियों को भी गुमटी दुकानदारों ने तत्काल ही हटा लिया।

लखनऊ नगर निगम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने कहा कि प्रतिदिन सुबह के वक्त वे ठेला गुमटी लगाते है। लोगों के पसंद की खाद्य सामग्री बेचकर वे अपना जीवन चला रहे हैं। नगर निगम ने परिवर्तन चौराहा के बगल में बेगम हजरत महल पार्क वाली सड़क को वेडिंग जोन घोषित कर रखा है, जिसकी सीमा स्वास्थ्य भवन तक है या नहीं। जो सीमा स्वास्थ्य भवन तक नहीं है तो वेडिंग जोन की सीमा स्वास्थ्य भवन चौराहे तक बढ़ायी जाये। जिससे छोटे पटरी दुकानदार अपने परिवार को पालन पोषण कर सके।

नगर निगम के जोन एक के अंतर्गत हुई अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई के संबंध में नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं ने कोर्ट के निकट वाली सड़कों पर अतिक्रमण एवं ठेले गुमटी लगने की शिकायत की थी। इसे लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर सुबह के वक्त ठेला गुमटी हटाया गया है और दोबारा अतिक्रमण नहीं किये जाने के संबंध में चेतावनी भी दी गयी है। इस मार्ग पर बाटी चोखा, वेज बिरयानी, पूड़ी सब्जी, चाय की दुकानें लगती रही है। वहीं फुटकर दुकानदार अपने दूध, दही का डिब्बा भी सड़क पर ही रखते रहे हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो
पेरिस। फैबियन रुइज़ और अचरफ हकीमी के गोलों की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार देर रात को आर्सेनल...
रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने दी बधाई, बताया भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत
आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में किया शामिल
वैटिकन के सिस्टीन चैपल से निकला काला धुआं, अब तक नहीं चुना गया नया पोप
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाक पीएम शाहबाज शरीफ, कहा- "भारत को भुगतने होंगे नतीजे"
 नाश्ते में झटपट बना लें अमरूद की चाट
सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को दो विकेट से पटखनी दी