कानपुर में तीन घरों का कूंडा तोड़कर लाखों की चोरी

कानपुर में तीन घरों का कूंडा तोड़कर लाखों की चोरी

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र के बकौठी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों का कुंडा तोड़कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।शनिवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर फील्ड यूनिट टीम भी पहुंची है। पुलिस कहना है कि पीड़ित परिवारों से तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पहले फायरिंग की बात सामने आयी थी, लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं पाया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार को अरौल थाने में सूचना मिली कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोर बकोठी गांव निवासी रामजी कश्यप के घर के अंदर कुंडा तोड़कर घर में रखे जेवर व बीस हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन, पड़ोसी लाखन कश्यप के घर में कुंडा तोड़कर दस हजार नगद और एक मोबाइल फोन, कपड़े व दो अंगूठी सोने की और दो चेन तोड़िया झुमका उठा ले गए।

इसी तरह बकोठी पुरवा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र के घर पर छत से घुसकर एक चेन, दो अंगूठी कान के झाले पायल व सात हजार रुपये नगद चोरी हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ जांच के लिए फील्ड यूनिट पहुंची।परिजनों ने बताया कि वारदात के वक्त फायरिंग भी हुई थी, लेकिन मौके पर कोई साक्ष्य नहीं पाए गये। मामले की जांच जारी है। पीड़ितों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय पर आराधना मिश्रा मोना के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया,,वितरित किए छाते कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय पर आराधना मिश्रा मोना के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया,,वितरित किए छाते
प्रतापगढ़।रविवार को  कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक एवं सीएलपी लीडर श्रीमती...
भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा
फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप