प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद करीम (35) है। वह बिहार के गलगलिया का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात बंगाल-बिहार सीमा क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। उस समय मोहम्मद करीम सीमा क्षेत्र से चक्करमारी की ओर एक टोटो चला कर जा रहा था। जब करीम से पूछताछ की गई तो उसकी बातों से पुलिस को शक हो गया। जिसके बाद टोटो की तलाशी ली गई तो उससे 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। इसके बाद करीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां