विवाहेतर संबंधों को लेकर पंचायत के दौरान युवक और उसकी बहन से दुर्व्यवहार
पार्षद पर गंभीर आरोप
उत्तर 24 परगना। पानिहाटी नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड में गुरुवार को विवाहेतर संबंधों के आरोपों के निराकरण को लेकर बुलाई गई बैठक हिंसा में तब्दील हो गई। आरोप है कि बैठक के दौरान स्थानीय पार्षद हिमांशु देव और उनके समर्थकों ने एक युवक और उसकी बहन के साथ मारपीट की तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना को लेकर खड़दह थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक युवक और युवती के बीच कथित रूप से विवाहेतर संबंध की सूचना मिलने के बाद यह मामला वार्ड कार्यालय तक पहुंचा। इस संबंध में पार्षद के नेतृत्व में एक सालीशी बैठक आयोजित की गई। आरोप है कि बैठक के दौरान युवक और उसकी बहन को बुलाकर ना केवल शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि उनकी सार्वजनिक तौर पर बेइज्जती भी की गई।
पीड़िता बहन ने आरोप लगाया कि पार्षद के समर्थकों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं युवक का कहना है कि उस पर जबरन युवती से शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण नहीं है। सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालकर थाने ले गई। इसके बाद दोनों ने पार्षद हिमांशु देव और उनके समर्थकों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पार्षद हिमांशु देव ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, "न तो किसी के साथ मारपीट की गई है, न ही कोई दुर्व्यवहार हुआ है। हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पूरे घटनाक्रम की सत्यता की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।
टिप्पणियां