जब तक न्याय नहीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा – जीडीए के खिलाफ युवक कांग्रेस का बड़ा आंदोलन
आवासीय कॉलोनियों की रजिस्ट्री, नामांतरण, भ्रष्टाचार और फाइलों की गुमशुदगी को लेकर जीडीए कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन | आसिफ सैफी बोले – अब यह लड़ाई गाजियाबाद की जनता के हक की है |
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की कार्यशैली और अनियमितताओं के खिलाफ गाजियाबाद ज़िला युवक कांग्रेस ने बुधवार को ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जीडीए कार्यालय गेट पर ज़िला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें इंदिरापुरम, वैशाली, प्रताप विहार, संजय नगर, तुलसी निकेतन, नंदग्राम और लाजपत नगर जैसी कई कॉलोनियों के सैकड़ों निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर 'जनता को न्याय दो' 'जीडीए होश में आओ' जैसे नारे लगाए और जीडीए उपाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा था – वर्षों से लंबित रजिस्ट्री, नामांतरण की प्रक्रियाएं, फाइलों की गुमशुदगी और भ्रष्टाचार की शिकायतें, जिन्हें लेकर लोग लंबे समय से परेशान हैं।
विकास नहीं, शोषण का अड्डा बन चुका है जीडीए: आसिफ सैफी
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष आसिफ सैफी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा,
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अब विकास का नहीं, शोषण और भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। आम जनता की समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं। जब तक लोगों को उनका हक नहीं मिलेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने भी दिया समर्थन
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने भी प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि यह सिर्फ रजिस्ट्री का नहीं, बल्कि गाजियाबाद के लाखों लोगों के हक और सम्मान का मुद्दा है।
गाजियाबाद की जनता के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा, उन्होंने दो टूक कहा।
युवक कांग्रेस ने रखीं 6 प्रमुख मांगें
जीडीए उपाध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें रखी गईं:
1. वर्षों से लंबित ट्रांसफर मकानों की रजिस्ट्री के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए।
2. नष्ट या गुम हुई फाइलों की पुनः प्रतिलिपि बनाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया चालू हो।
3. पावर ऑफ अटॉर्नी का सत्यापन डाक माध्यम से किया जाए।
4. नामांतरण की प्रक्रिया सरल बनाई जाए, अनावश्यक दस्तावेजों की मांग बंद हो।
5. कनिष्ठ लिपिक श्रीचंद सारस्वत को हटाकर उनके विरुद्ध निष्पक्ष जांच की जाए।
6. ट्रांसफर मकानों की रजिस्ट्री हेतु पारदर्शी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
आंदोलन को और तेज़ करेगी युवक कांग्रेस
युवक कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को जिले भर में और व्यापक किया जाएगा और जीडीए का बड़ा घेराव किया जाएगा।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अश्विनी त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिव पंकज तंजानिया, राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश महासचिव डॉ. बाबूराम आर्य, एससी-एसटी अध्यक्ष आशीष प्रेमी, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश कुमारी, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान मलिक, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हुमायूं मिर्जा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां