सरकार प्रतिबद्ध: पूर्व सैनिकों के लिए योजनाएं, सम्मान और समाधान एक साथ

सरकार प्रतिबद्ध: पूर्व सैनिकों के लिए योजनाएं, सम्मान और समाधान एक साथ

चंपावत। गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिइला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, सुविधाओं और समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा से हुई, जिसमें ईसीएचएस के लिए भूमि की व्यवस्था और 31 मई को राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह के नाम पर रखने संबंधी निर्णय प्रमुख रूप से शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने ईसीएचएस कार्ड धारकों के लिए जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर कैशलेस उपचार की संभावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा विभाग को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में हवलदार प्रकाश सिंह व सूबेदार (सेनि.) दिनेश चंद्र द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। साथ ही 26 जुलाई को मनाए जाने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सैनिकों को स्वरोजगार और सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके अनुभव व अनुशासन को राष्ट्र निर्माण में उपयोगी बताया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, पुलिस क्षेत्रधिकारी शिव सिंह राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी और भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां