बॉबी हाकिम के बच्चे किस स्कूल में पढ़े हैं, अल्पसंख्यकों को लेकर भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का तृणमूल पर हमला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर तृणमूल कांग्रेस की राजनीति पर कड़ा हमला बोला है। गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए शमिक ने सवाल किया कि तृणमूल नेता फिरहाद (बॉबी) हाकिम के बच्चे आखिर किस स्कूल और कॉलेज में पढ़े हैं।
शमिक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और उनके मानवाधिकारों की परवाह नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया है कि बॉबी हाकिम की राजनीति मुसलमानों को मतदाता बनाकर रखने की है, न कि उन्हें सम्मान देने की। लेकिन मैं मुसलमान भाइयों से कहता हूं सोचिए, उनके नेता अपने बच्चों को कहां पढ़ाते हैं?
उन्होंने यह भी दावा किया कि न तो फिरहाद हाकिम, न ही तृणमूल के अन्य वरिष्ठ मुस्लिम नेता जैसे सिद्दीकुल्ला चौधरी या जावेद खान अपने बच्चों को खारिजी मदरसों में भेजते हैं। वे सब अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में भेजते हैं, लेकिन आम मुसलमानों को वे पीछे धकेलते हैं।
यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा था कि भाजपा को किसी भी हाल में अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शमिक ने कहा कि हमने किसी से वोट की भीख नहीं मांगी है। अगर मुसलमान वोट न भी दें, तब भी तृणमूल का विसर्जन होकर रहेगा।
इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर ‘नकली धर्मनिरपेक्षता’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट के समय टोपी पहनकर इबादत में शामिल होने की दिखावटी राजनीति अब नहीं चलेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बॉबी हाकिम दुर्गा पूजा करते हैं उनके इस परिवर्तन का कारण क्या है, यह भी लोग जानना चाहते हैं ।
टिप्पणियां