नौनिहालों ने तिरंगे को दी सलामी, थिरके कदम
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के इंदिरानगर तकरोही क्षेत्र स्थित शांतिनगर कॉलोनी के नौनिहालों ने मिलजुलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को रिपब्लिक डे मनाया। इस मौके पर बच्चों ने पहले तो पूरी तल्लीनता के साथ राष्ट्र गान और फिर राष्ट्र गीत गाया और फिर संगीत की धुन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
यही नहीं कमान्डर ईशान गुप्ता के नेतृत्व में सभी बच्चों ने बकायदा सेना की टुकड़ी की तरह परेड भी किया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर किट्टू-बिट्टू बहनें, अनुष्का, आशू, अनन्या, ऋतिक, वैभव, नैतिक, कृष्णा और अंश सहित कॉलोनी के अन्य नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़े ही चाव के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी छोटी-छोटी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। इस दौरान इन बच्चों के अभिभावकगण और कॉलोनीवासी भी बढ़चढ़कर शामिल हुए।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 07:41:09
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की। इस्लामाबाद ने...
टिप्पणियां