जनता को इंतजार, मंत्री विजय शाह पर क्या एक्शन लेगी भाजपा सरकार : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ भाजपा क्या एक्शन लेती है, इसका देश की जनता को इंतजार है। मायावती ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भारत ने आॅपरेशन सिंदूर की कार्रवाई करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी की अहम भूमिका रही है।
उनको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने अभद्र टिप्पणी की है। इसको लेकर मायावती ने नाराजगी जताई और भाजपा सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बुधवार रात को मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इस पर मायावती ने दोबारा टिप्पणी करते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में एफआईआर होना उचित है। देश की जनता को प्रतीक्षा है कि भाजपा इस पर क्या एक्शन लेती है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ, कोर्ट से पहले, राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी है। वरना अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा, जो जन व देशहित में सही नहीं।
टिप्पणियां