गोंडा में दो कार की आमने-सामने भिड़ंत, दो लोगों की मौत
गोंडा: जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. इटियाथोक–खरगूपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से दो कारों की आपस में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
मरने वालों में शामिल बलरामपुर के निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार शुक्ला और प्रियंका शामिल है. वही, घटना में 6 लोग घायल हो गए. घायलों में कार में सवार लक्ष्मी शुक्ला और 3 वर्षीय बेटा विनायक शुक्ला जबकि दूसरी कार में सवार 28 वर्षीय अलीमुल्ला निवासी रेहरा बेलवावादीपुर, 32 वर्षीय अलीमुन निशा,14 वर्षीय हिना, 17 वर्षीय नाजिया और 8 वर्षीय अरमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चार घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहा पर घायलों का इलाज चल रहा है.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां