दुनिया का 7वां सबसे गर्म शहर झांसी, आगरा भी तपा

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

दुनिया का 7वां सबसे गर्म शहर झांसी, आगरा भी तपा

लखनऊः यूपी में इस बार गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है. अब यूपी के जिले दुनिया के सबसे गर्म जिलों में शुमार हो रहे हैं. 28 मई को झांसी का अधिकतम तापमान जैसे ही 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा वहां 132 साल का रिकार्ड टूट गया. इसी के साथ ही झांसी दुनिया के सात सबसे गर्म शहरों में शुमार हो गया.

पाकिस्तान के सबसे ज्यादा शहर, भारत में चूरू सबसे गर्म
28 मई को विश्व के सबसे ज्यादा तपिश वाले जिलों में पाकिस्तान के कई जिले शामिल रहे है. इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान के जैकोबाबाद में 51.4°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का सबसे गर्म जिला रहा. इसके बाद भारत के चुरू का नंबर आया. चूरू में अधिकतम तापमन 50.5°C रिकार्ड किया गया. यह दुनिया का दूसरा और भारत का सबसे ज्यादा गर्मी वाला शहर रहा. इस सूची में झांसी का नंबर सांतवां रहा. 49°C अधिकतम तापमान के साथ झांसी सांतवें नंबर पर रही.

यूपी के टॉप सबसे गर्म जिले
28 मई को झांसी 49°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. दूसरे नंबर पर आगरा 48.6°C अधिकतम तापमान के साथ रहा. वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर प्रयागराज 48.2°C सेल्सियस तापमान के साथ रहा. चौथे नंबर पर कानपुर और पांचवें नंबर पर वाराणसी रहा.

आखिर कब मिलेगी राहत?
IMD महानिदेशक डॉ. मृत्यंजय महापात्रा का कहना है कि 30 मई से उत्तर पश्चिम में गर्मी की लहर की तीव्रता कम हो जाएगी. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी. उन्होंने कहा है कि इस बार मानसून में सामान्य से अधिक वर्षा होगी. यह खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

 

Tags: garmi

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 23 अप्रैल 2025 :  इस राशि के जातकों का दिन रहेगा कठिन  आज का राशिफल 23 अप्रैल 2025 :  इस राशि के जातकों का दिन रहेगा कठिन 
मेष  निर्माण सम्बन्धी कार्यों में शानदार लाभ मिल सकता है।अपनों पर सन्देह न करें। नया कारोबार शुरू कर सकते हैं।...
कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण